कोरोना संक्रमण के बढ़ते - सैनिक ने गांव वालों को बांटे मास्क
INA NEWS DESK
हरदोई: जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए बावन चुंगी निवासी भूतपूर्व सैनिक राहुल सिंह ने अहुदपुर गांव में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इसके साथ उन्होंने सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रिनिग भी की।
जिले में कोरोना का ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है। इसके मद्देनजर भूतपूर्व सैनिक राहुल सिंह ने बावन ब्लाक के अहुदपुर गांव में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. भूतपूर्व फ़ौजी ने समस्त ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की.
तथा गांव के सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इससे पूर्व में भी राहुल को सामाजिक सेवा के लिए कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
भूतपूर्व सैनिक राहुल सिंह ने बताया कि वह 2019 में फौज से रिटायर होकर आये थे, जिसके बाद से वह लगातर सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए हैं। लोगों की हमारे प्रति जो सोच है, हमें उस पर खरा उतरना चाहिए। हम सब जिम्मेदारी से अपने काम करें, ताकि जो मुकाम बना है, वो कायम रहे।
कोई टिप्पणी नहीं