Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

अपर पुलिस महानिदेशक ने किया नव निर्मित कक्ष का लोकार्पण

    

 क्रासर --आधुनिक होती औरैया पुलिस, मिले नये 38 टेबलेट ,आगामी पर्वो के दृष्टिगत आवश्यक 




ककोर /औरैया। जनपद औरैया की कानून व्यवस्था  की समीक्षा व भ्रमण के दौरान मुख्यालय ककोर में जिला प्रशिक्षण इकाई /जिला  टरनिंग यूनिट (डीटीयू ) के नव निर्मित कक्ष का लोकार्पण  अपर पुलिस महानिदेशक  कानपुर जोन, कानपुर  जय नरायन सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया  सुनीति, अपर पुलिस अधीक्षक  औरैया  कमलेश दीक्षित, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।   यह कक्ष जनपद में प्रशिक्षण इकाई का केन्द्र विकसित किया गया है जिसमें 10 कम्प्यूटर मय अन्य आधुनिक उपकरण व एक समय में 20 से 25 कर्मचारीगण को सीसीटीएनएस  कानून के नये संसोधन, टाइपिंग से लेकर अन्य व्यवहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जा सकता है 38 टेबलेट भी दिये गये जिससे हर थाने में बिबेचना में सहयोग मिलेगा वही बृक्षारोपण करते ए डी जी कानपुर जयनारायण व एस पी सुनीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कमेश दीक्षित ने भाग लिया ।

प्रहरी एप्प - आम जनता की सुविधा हेतु सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत प्रहरी एप्प को तकनीकी सेवायें मुख्यालय स्तर पर तैयार किया गया है । इस एप्प को सीसीटीएनएस, यूपीकॉप एप्प तथा अन्य माध्यम से सीटीजन एप्प से जोड़ा गया है। इस एप्प का प्रयोग जनपद के समस्त थानो के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इस एप्प को बीट में प्रयोग किये जाने से आम जनमानस को सीधा लाभ प्राप्त होगा। 

आधुनिक होती औरैया पुलिस, मिले नये 38 टेबलेट – जनपद में नव सृजित बीट प्रणाली के लागू करने व लोगों की सुविधा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस को 38 नये टेबलेट प्राप्त हुए है जिनमें 33 टैबलेट थानों के लिए व 05 टेबलेट पुलिस अधिकारियों को दिए गये है। नवसृजित बीट प्रणाली के तहत बीट अधिकारी टेबलेट लेकर अपनी बीट में जायेगा तथा पासपोर्ट सत्यापन,चरित्र सत्यापन, शस्त्रों का सत्यापन व अपराधियों से सम्बन्धित समस्त डाटा टेबलेट के माध्यम से प्रहरी एप्प में फीड करेगें एवं विवेचक केस डायरी के साथ-साथ घटनास्थल पर टेबलेट को साथ रखेगें। इन कार्यो की समीक्षा समय-समय पर पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा की जायेगी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायेगें। 


आगामी पर्वो के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश-  अपर पुलिस महानिदेशक  कानपुर जोन कानपुर,  जय नरायन सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी पर्व मोहर्रम व गणेश चतुर्दशी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराधियों को चिन्हित कर उनके  विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एडीजे  जोन  कानपुर द्वारा जनपद औरैया के लोगों से कोविड-19 के संक्रमण के द्ष्टिगत आगामी पर्वों पर पुलिस द्वारा पीस कमेटी के माध्यम से या मीडिया के माध्यम से जिन गाइड लाइन की जानकारी प्राप्त हुई है उन निर्देशों का पालन कर औरैया प्रशासन का सहयोग करें।

रिपोर्ट संदीप कुमार संवाददाता


Post a Comment

0 Comments