Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

रिश्तो पर भारी है प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध

 INA NEWS DESK

बदलती जीवन शैली के साथ वर्तमान में ऐसा भी समय देखने को मिल रहा है जिसमें रिश्तो को सिर्फ फायदे की तर्ज पर रखा जा रहा है यहां पर संबंधों का नैतिक मूल्य इतना रह गया है कि यदि किसी से निजी स्वार्थ नहीं है तो वह उसकी मदद करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाता, पुराने समय की अपेक्षा वर्तमान में ऐसा हो रहा है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते


एक पत्नी के रहते दूसरा विवाह करना या बिना सहमति के दूसरा संबंध बनाना यह अपराध है, जिस शादी के बंधन में सात फेरे साथ में लेते हैं और सात वचन भी लेते हैं क्यों उस रिश्ते को लोग भूल जाते हैं और क्यों वह सात वचन को भी भूल जाते हैं  आखिर क्यों ऐसा होता है..  वर्तमान के समय पर पश्चिम सभ्यता इतनी हावी हो गई है कि बिना रिश्तो को ध्यान में रखे हुए  फिल्म, सीरियल एवं  वेब सीरीज पर चल रहे  अश्लील साहित्य से  लोग प्रभावित होकर अपनी जिंदगी को रील लाइफ से कंपेयर करने लगे हैं, जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि सीरियल या फिल्मों में देखा होगा कि किस तरीके से एक किरदार  अपनी पत्नी के होते हुए भी  दूसरे विवाह या प्रेमिका को  तवज्जो देता है  हालांकि यह हकीकत में भी अब ऐसा हो रहा है 

कुछ इसी से मिलता-जुलता हुआ एक वाक्या प्रयागराज से भी है जहां पर अपने प्रेमी के साथ रह रही एक प्रेमिका को 4 वर्ष बाद मालूम पड़ता है  कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है  जिसकी शादी को भी 4 वर्ष बीत चुके हैं  हालांकि अब उस महिला के पास भी आगे कोई विकल्प नहीं था  अंततः उसने किसी तरीके से दूसरा विवाह करने को हामी भर ली और अपनी लोग लाज बचाने के लिए अपने पति के साथ में उसकी पहली पत्नी को मरवा दिया ||

Post a Comment

0 Comments