INA NEWS DESK
रिपोर्ट: कमलेश गुप्ता संवाददाता प्रयागराज
प्रयागराज: के हंडिया कोतवाली के इमामगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हीरामन पट्टी गांव में दबंगों द्वारा पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा
करने का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दें कि यह दो समुदाय के बीच का मामला है।
हीरामन पट्टी गांव निवासी राम सुमेर भारतीय का आरोप है कि उनके पड़ोसी इब्राहिम, इकबाल, कल्याण, नफीस, कौशर,करीम उनके पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। भुक्तभोगी जब उक्त बात को लेकर इमामगंज चौकी गया तो वहां से उसे हंडिया थाने के लिए भेज दिया गया। पीड़ित जब हंडिया थाने पहुंचा तो वहाँ भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे मायूस होकर पीड़ित परिवार घर वापस चला आया।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस आती है और उल्टा हमे ही गाली देती है
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374