INA NEWS DESK
भैंस को बचाने के चक्कर मे गिरे बाइक सवार दो युवक
बाइक गिरने से दोनो बाइक सवार हुए घायल
इलाज के दौरान एक युवक की मौत
हरदोई - हरपालपुर थाना क्षेत्र के जोतपुरवा गांव निवासी सलील का लगभग 22 वर्षीय पुत्र अता वारिश अपने साथी गुफरान पुत्र एखलाक के साथ बाइक से कटरा विल्हौर हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने जा रहा था।उसी समय रास्ते मे भैंस आ जाने से उसकी बाइक पलट गई। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए।आनन फानन में दोनो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान अता वारिश की मौके पर मौत हो गयी।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374