Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्रवासियों का एंटीजन टेस्ट

मुरादाबाद - नगर पंचायत पाकबडा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एंटीजन टेस्ट किए गए ,उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु वर्मा  अगुवाई में नगर पंचायत पाकबड़ा के बड़ा मंदिर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्रवासियों का एंटीजन टेस्ट किया गया 

इस दौरान पाकबड़ा की जनता द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया । नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू भैया द्वारा जहां पाकबड़ा की आवाम से अपील की गई थी कि इस कोरोना महामारी को देश से दूर भगाने में जनता सहयोग को आगे आए। वैसे ही जनता द्वारा भी बेहतर प्रतिक्रिया पेश करते हुए बढ़-चढ़कर अपना टेस्ट कराया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 150 टेस्ट किए गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु वर्मा भी मौजूद रहे, और मुस्तैदी के साथ अपना कार्य करते नजर आए,

 वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह टेस्ट आसान टेस्ट है और हमारी टीमें गांव गांव और मोहल्ले मोहल्ले जा रही हैं, और यह टेस्ट बिल्कुल निशुल्क किया जा रहा है, इसलिए जनता को इस ओर बढ़ चढ़कर आगे आना होगा

  नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रिंकू भैया द्वारा पाकबडा की आवाम से अपील की गई कि सभी लोग अपना टेस्ट अवश्य करा लें, क्योंकि यह टेस्ट जरूरी भी है हमारे लिए भी और हमारे परिवार के लिए भी, अगर परिवार में एक सदस्य पॉजिटिव पाया जाता है तो पूरे परिवार पर कोरोनावायरस का खतरा बन सकता है, इसीलिए इस चेस्ट का कराना जरूरी है सरकार जनता के हित को लेकर काम कर रही है, इसीलिए सभी लोग अपना टेस्ट अवश्य करा लें, रविवार को आयोजित इस कैंप में लगभग 150 के आसपास लोगों द्वारा टेस्ट कराया गया, जिसमें सात पेशेंट पॉजिटिव पाए गए, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी को आईसुलाइट करने की व्यवस्था भी की गई।

रिपोर्ट - फ़राज़ खान, संवाददाता - मुरादाबाद 

Post a Comment

0 Comments