Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कैंसर पीड़ित को सरकारी सहायता मिलने में हो रही देरी

  • डाक्टरों ने ब्रजेश से जल्द आप्रेशन कराने को कहा
  • पहले दो बार हो चुका है आपरेशन, खर्च हो चुका है छह लाख रुपये
  • तीसरी बार होना है गाल का आपरेशन खर्च होने हैं तीन लाख


बिलग्राम - हरदोई  नगर के कानपुर रोड चौराहा निवासी ब्रजेश कुमार के परिवार की रातों की नींद हराम हो गयी है जब से ब्रजेश कुमार को डाक्टरों ने कैंसर बता दिया है। अपना खेत घर के जेवरात वगैरह सब बेचकर अब तक छह लाख रुपये ब्रजेश के इलाज में खर्च हो चुके हैं

अब तीसरी बार डाक्टरों ने गाल के बाहरी साइड से आप्रेशन कराने की सलाह दी है। जिसमें लगभग तीन लाख रुपये का खर्च आयेगा लेकिन परिवार की तंगहाली और पैसे न होने के कारण अब ब्रजेश कुमार ने सरकार से सहायता की मांग की जिसके लिए वो प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा मंत्री जी ने भी सहायता करते हुए एक लेटर लिखा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता करने की मांग की तहसील से लेकर जिले के अधिकारियों ने अब तक अपनी अपनी रिपोर्ट लगा कर सहायता प्रदान करने को कहा परंतु अभी तक सरकार से पैसा रिलीज नहीं किया है और ब्रजेश की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है

 ऐसे में फार्चूनर हास्पिटल कानपुर के डाक्टरों ने ब्रजेश कुमार से जल्द आप्रेशन कराने को कहा ताकि कैंसर ज्यादा फैल न सके। और वक्त पर इलाज होने से उसकी जान बच सके।

रिपोर्टर : मो० निहाल - बिलग्राम

Post a Comment

0 Comments