गजेन्द्र वर्मा
पोहरी - पोहरी थाना दिन प्रतिदिन जिले में नऐ रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन यहां रिकॉर्ड अच्छे काम के लिए नही बल्कि तेज गति से डम्फरो एव भूसे ट्रकों से अवैध बसूली के लिए मिल सकता है।
पोहरी थाने की बात करे तो दर्जनो चोरी की वारदातों का आज तक पता नही चल पाया है। क्षेत्र में चोर चोरी तो कर लेते है लेकिन रिपोर्ट के बाद आज तक ज्यादातर चोरी की बारदातो का आजतक पता नही चल पाया है। क्योंकि अवैध बसूली से जो समय मिल पाए तब तो जनता के काम हो सकते है।
अब तो ऐसा लगता है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियो के देख रेख में पोहरी थाने सहित बैराड़ थाने में अवैध बसूली का काम तेज गति से चल रहा है
यदि ये बात सही नहीं है तो बिना रॉयल्टी के पोहरी में रेत के डम्फर प्रवेश कर रहे है।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374