Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

डेंडरी महायज्ञ -108 कुण्डीय महायज्ञ का हुआ समापन, लाखों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

108 कुण्डीय महायज्ञ का हुआ समापन, लाखों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी
-ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
शिवपुरी ब्यूरो।  शहर से 40 कि.मी. दूर सिंहनिवास बूड़दा रोड़ पर स्थित ग्राम डेंडरी में आयोजित 108 कुण्डीय महायज्ञ का विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें  ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, विवेक पालीवाल, भाजपा कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल ,रामबाबू मंगल, मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, व्रजेन्द्र सिंह तोमर, राजकुमार शर्मा, पवन सोनी, देवेन्द्र (लल्लू),रघूवीर शर्मा टोरीया,तुलाराम यादव सहित अन्य भाजपा नेता ग्राम डेंडरी मे पधारे जहां डाँ प्रदीप भारद्वाज के पिता बाबूलाल भारद्वाज,इंज.ओमप्रकाश भारद्वाज सहित भारद्वाज परिवार द्वारा सोल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
महाराज श्री 108 डाबर खो ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व कल्याण एवं पर्यावरण संतुलन के लिए आयोजित 108 कुण्डीय महायज्ञ के लिए 24 नवम्बर को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन कर झंड़ा गाढ़ा गया था। उसी दिन से लगातार गांवों के सहयोग से अखण्ड संकीर्तन एवं भण्डारे के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं। महाराज श्री ने बताया कि महायज्ञ के लिए 13 फरवरी को विशाल कलश यात्रा पार्वती नदी से प्रारंभ कर विभिन्न ग्रामों से होते हुए ग्राम डेंडरी के यज्ञ स्थल पर पहुंची कलश यात्रा में 20 हजार से अधिक भक्तों ने भाग लिया। 14 फरवरी से प्रतिदिन 108 यजमानों द्वारा 108 हवन कुण्डों पर बैठकर प्रतिदिन आहुतियां मंत्रोच्चारण के साथ दी गई। पूर्णावति के बाद 23 फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। 

Post a Comment

0 Comments