शिवपुरी - राम राजा सरकार फिल्म का हुआ ट्रेलर लॉन्च, देखें वीडियो
विश्वविख्यात मंदिर राजा राम राजा सरकार ओरछा की कहानी अब बयां होगी नाट्य रूप में
राम राजा सरकार फिल्म का हुआ ट्रेलर लॉन्च
राजा राम राजा सरकार पावन स्थल ओरछा पर बनी ड्रामा डॉक्युमेंटरी फिल्म
दैव्य मोशन पिक्चर्स औऱ पॉइंट नाइन मोशन पिक्चर्स क़े बैनर तले तैयार हुई धार्मिक ड्रामा डॉक्यूमेंट्री फिल्म राम राजा सरकार का आज मकर संक्रान्ति क़े पावन दिवस पर ट्रेलर लॉन्च हो गया है दरअसल भारत देश में केवल दो ही मुख्य स्थान है जहाँ राजा राम जी निवास करते हैं अयोध्या औऱ ओरछा। वहीं म.प्र.क़े ओरछा में विश्वविख्यात मंदिर राजा राम का स्थित है जहाँ भगवान राम की पूजा राजा क़े रूप में की जाती है । राम राजा सरकार फिल्म में दर्शकों क़ो ऐतिहासिक चरित्र राजा अकबर , राजा मधुकरशाह जी एवं महारानी कुंवर गणेश जी की भक्ति शक्ति क़ो देखने का अवसर प्राप्त होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं