पशुओं की खाल से भरा ट्रक पलटा
- भारी मात्रा पशुओं की खाल देख सभी हैरान
आगरा - उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा जानवरों की तस्करी पर रोक लगा दी गई है लेकिन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही
मामला आगरा दक्षिणी बाईपास मथुरा जयपुर हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब जानवरों की खाल से भरा ट्रक अचानक पलट गया बताया गया है कि खालो से भरा ट्रक गुजरात से आ रहा था ड्राइवर को नींद आने से ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया, ट्रक के पलटने से सड़क के संचालन को रोक दिया, जिससे आगरा दक्षिणी बाईपास पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया सूचना मिलते ही कई थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो रोड पर खालों का ढेर लगा हुआ था
मौके पर पहुंचे तहसीलदार किराबली राजू कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पशु चिकित्सकों की टीम पहुंच रही है टीम जांच कर बताएगी कि किस जानवर की है खाल हैं वहीं तहसीलदार का यह भी कहना है कि - गाय की भी खाल हो सकती हैं, पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रक को रोड से हटा दिया है और यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया
लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में जानवरों की खाल कहां से आ गई जब जानवरों की तस्करी नहीं हो रही तो फिर बिना तस्करी के यह खाल कहां ले जाई जा रही थी
रिपोर्ट : हेमेन्द्र सिंह, संवाददाता - आगरा
INA NEWS DESK
कोई टिप्पणी नहीं