भटनावर : वेशी ,सहित 28 ग्राम पंचायतों में सभी वर्ग लड़ सकते है चुनाव मध्यप्रदेश में आज ग्राम पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है पोहरी एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सुश्री पल्लवी वैद्य ,तहसीलदार ओपी राजपूत आरआई प्रीति रावत ने लॉटरी दौरा ग्राम पंचायतो का आरक्षण करना शुरू कर दिया है पहले 15 पंचायतो का आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई
पोहरी में आज 79 ग्राम पंचायतों का आरक्षण होना है
28 ग्राम पंचायतो में सभी वर्ग के लिए आरक्षित हो गई है

आकुर्शी
वागोदा
बिलौआ
बेरजा
बीलबरा कलां
भटनावर
भीलोड़ी
डिगडोली
धोरिया
दुल्हारा
एचेवाड़ा
गोबरा
गोबर्धन
गजिगढ़
गुरिच्छा
गल्थूनी
जौराई
ककरौआ
खटका
खराई डावर
खराई जालिम
खरवाया
खौरार वनबारी
रामपुर
साँपरार
सलोदा
टोडा
वेशी
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374