पोहरी - घटाई, पिपरघार, छर्च सहित 20 पंचायतों में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार लडेंगे चुनाव
मध्यप्रदेश में आज ग्राम पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है पोहरी एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सुश्री पल्लवी वैद्य ,तहसीलदार ओपी राजपूत आरआई प्रीति रावत ने लॉटरी दौरा ग्राम पंचायतो का आरक्षण करना शुरू कर दिया है पहले 15 पंचायतो का आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई
पोहरी में आज 79 ग्राम पंचायतों का आरक्षण होना है
20 ग्राम पंचायतो में अन्य पिछड़ा वर्ग के सीट आरक्षित हो गई है
पिपरघार
छर्च
बेधारी
हर्रई
कनाखेडी
अतवेई
बमरा
बीलवर माता
वरोद
देवपुरा
देबरीखुर्द
फुलीपुरा
घटाई
गोदारी
झलवासा
ककरई
मालवर्वे
रैय्यन
रसेरा
सेवाखेड़ी
कोई टिप्पणी नहीं