Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे शारिक अफ़रोज़

रुड़की - आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में भी दबदबा अब कायम होता नजर आ रहा है उत्तराखंड प्रदेश के रुड़की शहर से शारिक अफरोज आम आदमी पार्टी से नामांकन करने जा रहे हैं 

आपको बता दें कि रुड़की शहर के बीच ईमानदारी और सामाजिक संगठनों के रूप में काम करने वाले शारिक अफ़रोज़ ईमानदारी के नाम पर प्रथम स्थान पर गिना जाता है शारिक अफ़रोज़ अपनी ईमानदारी की छवि पर रुड़की शहर में कार्य करते हैं भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस बार अगर कोई देखने को मिल रही है तो वह शारिक अफरोज़ है रुड़की शहर वासियों से जब आई एन ए न्यूज़ की टीम ने शारीक अफरोज के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि सबकी जुबान पर आम आदमी पार्टी का नाम ही सामने आता नजर आया है 

रुड़की की आवाम ने कहा है कि हमें ईमानदार काम करने वाला और निष्पक्ष आवाम की सेवा करने वाला नेता चाहिए जो हमे ना तो आज तक कांग्रेस पार्टी और ना ही बीजेपी पार्टी में मिल पाया है इस बार हम सब ने मिलकर यही फैसला किया है कि  हमें सिर्फ आम आदमी पार्टी से एक जनता के बीच रहने वाला आम आदमी है अपना मेयर चाहिए जो हमारे विकास के मुद्दे को समझ सके  आवाम ने बताया कि शारिक अफरोज  एक ऐसा इंसान है एक ऐसा नेता है जिसकी मिसाल के चर्चे ईमानदारी के रूप में होते हैं देश में सबसे बड़ा विकास का मुद्दा अगर कोई है तो वह शिक्षा का है जिसको शारिक अफरोज जैसे इंसान समझ सकता है आए दिन शारीक अफरोज शिक्षा के मुद्दे को उठाते रहते हैं 

शारीक अफरोज ऐसे बच्चों के हमेशा काम आते हैं जिनके मां बाप नहीं होते उनकी पूरी फीस शारिक अफरोज जमा करते हैं और उन बच्चों को अपना मानते हुए हर प्रकार की शिक्षा के लिए सहूलियत प्रदान करते हैं आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान के छात्र रहते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ही सबसे पहला छात्र संगठन का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने कड़ी मशक्कत के साथ जीत भी हासिल की थी 

अब देखने वाली बात यह होगी कि आवाम के बीच पकड़ रखने वाले शारिक अफ़रोज़ रुड़की मेयर के चुनाव में कितने वोटों से जीत हासिल करते हैं ।

रिपोर्ट : सैयद शीराज़ मैहदी : रुड़की

Post a Comment

0 Comments