Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

विकास कार्य एवं निर्माण कार्यां की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश


  •  सहायता समूह के सदस्यों को स्वावलम्बी बनाने हेतु बेहतर प्रयास किया जाए

  • 14 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन


एटा - जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा बैठक की। डीएम ने इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप जिले में निर्माण कार्य कराए जाएं, लोक निर्माण विभाग, आरईएस द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराते समय इसका अवश्य ध्यान रखा जाए। सीएमओ द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशाओं के बैठने इंतजाम होने चाहिए, आशाओं के स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ का व्यवहार मृदु होना चाहिए। आगामी 14 नवम्बर को जिले में सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया जाए।

         
डीएम ने कहा कि जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्र पर दवाओं की उपलब्ध मौसम के अनुरूप होनी चाहिए, साथ ही चिकित्सक समय से बैठकर मरीजों को देखें, स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गरीबो पात्र व्यक्तियों को पैंशन हेतु जो भी सत्यापन कार्य अधूरा है, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शीघ्र पूर्ण किया जाए जिससे कि पात्र लाभार्थियों को पैंशन मिल सके। स्वयं सहायता समूह के शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करते हुए स्वयं सहायता समूह को एक्टिवेट किए जाए। समूह के सदस्यों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु स्वावलम्बी बनाया जाए। मनरेगा के तहत मस्टरौल तैयार कराने में पारदर्शिता बरती जाए, वास्तविक मजदूरां के द्वारा ही कार्य करने के उपरान्त हस्ताक्षर की कार्यवाही होनी चाहिए।

            बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, डिप्टी कलक्टर अबुल कलाम, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीसी मनरेगा पीसी यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, प्राचार्य डायट मनोज कुमार गिरि, डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा, पीओ नेडा आनन्द दीक्षित, अधिशासी अभियंता आरईएस परवेज अली खां, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय कुमार भारती, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

एटा से अक्षय कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments