प्लास्टिक के इस्तेमाल का किया बहिष्कार बच्चों को दिलाई शपथ
कन्नौज - छिबरामऊ ब्लाक के ग्राम पंचायत खुबरियापुर में पॉलिथीन से प्रदूषण समस्या को यानी एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाने वाली डिस्पोजेबल प्लास्टिक का बहिष्कार पर जोर दिया और बच्चों को समझाया कि दुनिया की आबादी जितना हर साल बढ़ता है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कचरा और अपील की एक बार इस्तेमाल के बाद कचरा हो जाने वाली प्लास्टिक से पीछा छुड़ाया जाए
प्रधानमंत्री जी के सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार के सपने को को पूरा करने में लगे हुए हैं छिबरामऊ के स्वच्छाग्रही करते हैं जागरूक जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे ग्राम प्रधान व शिक्षक गण अलग-अलग जगहों पर स्वछग्रही करते हैं जनता को जागरूक
छिबरामऊ से नागेंद्र सिंह, हरिशचन्द्र आदि करते हैं जागरूक और प्लास्टिक के यूज़ को कम करने की देते हैं सलाह।
रिपोर्टर- गौरव, नागेन्द्र सिंह
प्रधानमंत्री जी के सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार के सपने को को पूरा करने में लगे हुए हैं छिबरामऊ के स्वच्छाग्रही करते हैं जागरूक जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे ग्राम प्रधान व शिक्षक गण अलग-अलग जगहों पर स्वछग्रही करते हैं जनता को जागरूक
छिबरामऊ से नागेंद्र सिंह, हरिशचन्द्र आदि करते हैं जागरूक और प्लास्टिक के यूज़ को कम करने की देते हैं सलाह।
रिपोर्टर- गौरव, नागेन्द्र सिंह
कोई टिप्पणी नहीं