वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की करवानी पड़ी आपात लैंडिंग
वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर रविवार को प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में समस्या का सामना करने के बाद ये आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई।
हांगकांग से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट प्लेन को वाराणसी में अचानक आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इंजन में दिक्कत आने के कारण फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट पर ही उतारना पड़ा। वाराणसी हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमान को सुबह 10 बजे वारणसी एयरपोर्ट पर उतरा गया। फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे। हालांकि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित है।
रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी
कोई टिप्पणी नहीं