शहीद की पत्नी श्रीमती रानी देवी को दी 2.21 लाख राशि

जालौन - आज उरई प्रभारी निरीक्षक कोतवाल शिवगोपाल वर्मा ने सीआरपीएफ के एसआई हरी नारायण जाट एवं उप निरीक्षक विनोद चहल शहीद उप निरीक्षक अशोक कुमार निवासी बंदौली तहसील उरई जनपद जालौन के शहीद की पत्नी श्रीमती रानी देवी व तीन बच्चों को सहायता राशि 2.21 लाख का फिक्स डिपाजिट करवा कर बोंड दिया सहायता के लिए
सुरेन्द्र राजावत जिला ब्यूरो आई एन ए न्यूज जालौन
कोई टिप्पणी नहीं