Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बीए सेकंड ईयर की टीम ने जीती बॉलीबॉल चैंपियन प्रतियोगिता

माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आवल खेड़ा में अंतरकक्षीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन


बीए सेकंड ईयर की टीम ने जीती बॉलीबॉल  चैंपियन प्रतियोगिता

 आगरा तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत आवल खेड़ा स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला विद्यालय में अंतर राज्य की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें b.a. द्वितीय वर्ष की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर महाविद्यालय वॉलीबॉल चैंपियन प्रतियोगिता का खिताब हासिल किया
 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संजीव भारद्वाज ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त कर एवं  फीता काटकर शुभारंभ किया प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर पर डालकर टीमों के मुकाबले निर्धारित किए प्रतियोगिता का पहला मुकाबला b.a. द्वितीय वर्ष एवं वित्तीय वर्ष की टीमों के बीच खेला गया जिसमें b.a. द्वितीय वर्ष ने दो एक से मुकाबला जीत लिया b.a. प्रथम वर्ष एवं एम ए टीम के बीच खेले गए जिसमें m.a. की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई प्रतियोगिता के अंतिम चरण में b.a. द्वितीय वर्ष एवं एम ए के बीच मुकाबला हुआ दोनों प्रतिभागियों ने संघर्षपूर्ण रोमांचक मैच में b.a. द्वितीय वर्ष की टीम ने एम ए की टीम को 2 पॉइंट से मात देते हुए वॉलीबॉल चैंपियन प्रतियोगिता को अपने पक्ष में कर लिया प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका प्रोफेसर रेनू एवं डॉ मनोरा मारण ने निभाई वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉक्टर सोना सिंह डॉक्टर उमेश कुमार डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल ने अहम भूमिका निभाई छात्राओं के इस उत्साह एवं सफलतापूर्वक वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रतिभागियों को उत्साहित गण जितेंद्र शर्मा संजय शर्मा मोहम्मद रफीक आदि उपस्थित रहे साथ ही दर्शक छात्रों का भी हुजूम मैं उत्साह की लहर दौड़ने लगी वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह चौहान साथ ही विद्यालय के प्राचार्य ने प्रतिभागियों को सम्मान एवं उचित मार्गदर्शन करते हुए शुभकामनाएं दी

(रिपोर्ट प्रेम चौहान)

Post a Comment

0 Comments