Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

भक्तों का सैलाव उमड़ा माँ सिंघारई पर, किया प्रसाद ग्रहण

गजेन्द्र वर्मा:-

शिवपुरी। रन्नौद के पास ग्राम सिंघारई पर माँ कंकाली देवी का प्राचीन धाम हैं यहां पर प्रत्येक वर्ष बैंकुंठी चौदस पर माँ की प्रेरणा से भक्त अजयराज शर्मा द्वारा माँ की भव्य आरती पूजन कर उनको 56 भोग-अन्नकूट-हलवापूरी का भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में विराजमान भगवान शिवजी का परिवार श्रीराम भक्त हनुमान जी, कालीमाता, भैरोबाबा व नवग्रह देवता एवं राधाकृष्ण के राजग्रहों सहित मंदिर के भव्य प्रांगण को फूलों से सुसर्जित फूल बंगला सजाया गया। इस अवसर पर आसपास के सैकड़ों ग्रामों सहित शिवपुरी जिले के भक्तों का जनसैलाब हजारों की संख्या में उमड़ा और मां के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने 100 कन्याओं के पैर पूजकर उनको तिलकर किया। उसके पहले 24 घंटे रामायण जी का पाठ पंडित केशव शर्मा पिपरसमा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी, पत्रकार वन्धु एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments