Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

शिवपुरी जिले में 11 लाख 35 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग 1528 मतदान केन्द्र बनाए


शिवपुरी, विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11 लाख 35 हजार 343 मतदाता 28 नवम्बर 2018 को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 6 लाख 8 हजार 598 पुरूष मतदाता और 5 लाख 26 हजार 722 महिला मतदाता शामिल है, जबकि 23 अन्य मतदाता है। इनके लिए 1528 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि जिले की विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा(अजा) में कुल 2 लाख 35 हजार 340 मतदाता, जिसमें 1 लाख 26 हजार 822 पुरूष, 1 लाख 08 हजार 516 महिला और दो अन्य मतदाता है। इनके लिए 312 मतदान केन्द्र बनाए गए है। विधानसभा क्षेत्र 24-पोहरी में 2 लाख 15 हजार 517 मतदाताओं में से 01 लाख 16 हजार 245 पुरूष एवं 99 हजार 268 महिला मतदाता है, जबकि 04 अन्य मतदाता है। इन मतदाताओं के लिए 294 मतदान केन्द्र बनाए गए है। 
विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी में कुल 2 लाख 30 हजार 355 मतदाताओं में से 01 लाख 22 हजार 578 पुरूष, 1 लाख 7 हजार 765 महिला, 12 अन्य मतदाता शामिल है। इनके लिए 304 मतदान केन्द्र बनाए गए है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 26 पिछोर में कुल 2 लाख 27 हजार 795 मतदाताओं में 1 लाख 21 हजार 975 पुरूष एवं 1 लाख 5 हजार 819 महिला और 1 अन्य मतदाता है। इनके लिए कुल 309 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-27 कोलारस में कुल 2 लाख 26 हजार 336 मतदाता है। जिसमें 1 लाख 20 हजार 978 पुरूष एवं 1 लाख 5 हजार 354 मतदाता और 04 अन्य मतदाता शामिल है। इनके लिए कुल 308 मतदान केन्द्र एवं एक सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए है। 
शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा में 15 उम्मीदवार, पोहरी में 20 उम्मीदवार, शिवपुरी में 13 उम्मीदवार, पिछोर में 14 उम्मीदवार, कोलारस में 13 उम्मीदवार शामिल है। पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण अतिरिक्त बैलिट यूनिट का उपयोग होगा। जिले में 30 पिंक बूथ बनाए गए है। जिसमें जिले की चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों प्रत्येक में 05-05, जबकि शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 बूथ बनाए गए है। इन केन्द्रों पर महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 11 दिसम्बर 2018 को मतगणना होगी।  

Post a Comment

0 Comments