Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कठेरिया के आदेशों को प्रशासन ने लगाया पलीता

  • प्रशासन कर रहा है धार्मिकता के साथ खिलवाड़ 
  • योगी शासन में पुलिस प्रशासन की प्रक्रिया अपनी कार्य विधियों से क्यों भटक रही है मार्ग ....?
  • आगरा प्रशासन किस दबाव में कर रहा है यह संविधान का उल्लंघन....?
आगरा - 11 अक्टूबर 2018 को पंडित राम शर्मा आचार्य की जन्मभूमि आवल खेड़ा में आयोजित राम बरात के लिए प्रशासन ने सहमति नहीं दी, मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया जी ने मीडिया को बताया कि प्रशासन कोई प्रक्रिया ऐसी नहीं करेगा जिससे बरात में बाधा उत्पन्न हो लेकिन थाना बरहन ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की बारात में घराती एवं बारातियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है

वहीं थाना न्यू आगरा में श्री राम भक्त महाबली हनुमान पिछले 4 साल से थाना न्यू आगरा के माल खाने में  नजर बंद है, महाबली की प्रतिमा पर आईपीसी की कई धारा अंकित की
गई हैं

साथ ही आगरा प्रशासन ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को भी दिया जोरदार झटका 4 अक्टूबर 2018 को हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के लिए दी थी मंजूरी लेकिन जिस दिन कार्यक्रम होना था उसी दिन तत्कालीन कर  दी मंजूरी निरस्त इवेंट मैनेजमेंट के मालिकों का कहना है कि लाखों रुपए का हुआ है नुकसान अगर इस तरह प्रशासन की रही प्रक्रिया तो आगरा में नहीं होंगे कोई बड़े प्रोग्राम 

रिपोर्ट - प्रेम चौहान, ब्यूरो चीफ, आगरा

Post a Comment

0 Comments