- प्रशासन कर रहा है धार्मिकता के साथ खिलवाड़
- योगी शासन में पुलिस प्रशासन की प्रक्रिया अपनी कार्य विधियों से क्यों भटक रही है मार्ग ....?
- आगरा प्रशासन किस दबाव में कर रहा है यह संविधान का उल्लंघन....?

वहीं थाना न्यू आगरा में श्री राम भक्त महाबली हनुमान पिछले 4 साल से थाना न्यू आगरा के माल खाने में नजर बंद है, महाबली की प्रतिमा पर आईपीसी की कई धारा अंकित की।
गई हैं
साथ ही आगरा प्रशासन ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को भी दिया जोरदार झटका 4 अक्टूबर 2018 को हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के लिए दी थी मंजूरी लेकिन जिस दिन कार्यक्रम होना था उसी दिन तत्कालीन कर दी मंजूरी निरस्त इवेंट मैनेजमेंट के मालिकों का कहना है कि लाखों रुपए का हुआ है नुकसान अगर इस तरह प्रशासन की रही प्रक्रिया तो आगरा में नहीं होंगे कोई बड़े प्रोग्राम
गई हैं
साथ ही आगरा प्रशासन ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को भी दिया जोरदार झटका 4 अक्टूबर 2018 को हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के लिए दी थी मंजूरी लेकिन जिस दिन कार्यक्रम होना था उसी दिन तत्कालीन कर दी मंजूरी निरस्त इवेंट मैनेजमेंट के मालिकों का कहना है कि लाखों रुपए का हुआ है नुकसान अगर इस तरह प्रशासन की रही प्रक्रिया तो आगरा में नहीं होंगे कोई बड़े प्रोग्राम
रिपोर्ट - प्रेम चौहान, ब्यूरो चीफ, आगरा
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374