Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

धार्मिक आस्था सब पर भारी,चूल का हुआ आयोजन

झालावाड : ज़िले के गंगधार, सुनारी के बीच गांव मोकल खेड़ी में स्थित पंच दरबार रामापीर हुसैन टेकरी पर प्रतिवर्षनुसार  मोहर्रम के 40 वें के अवसर पर चूल का आयोजन किया गया। जिसमें जलते धधकते अंगारों पर नंगे पैर धड़ल्ले से श्रद्दालु जन निकलें। जो कि श्रद्धालुओं द्वारा जान जोखिम में डालकर एक आस्था भाव दर्शाता है। मोहर्रम के 40वें पर कई वर्षों से यह पर चुल में निकलने की  परंपरा निरंतर जारी है। हर वर्ष कमेटी द्वारा यहां पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे विभिन्न पुजा पाठ सहित कई धार्मिक आयोजन होते है।यहां पर कई श्रदालु महिला पुरुष व छोटे बच्चे चूल के धधकते अंगारों पर से निकले।इस अवसर पर गंगधार- चौमहला सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रदालुओ ने भाग लिया। कमेटी द्वारा भव्य लंगर महाप्रसादी भी आयोजन किया गया !


(रिपोर्ट अमित अग्रवाल, झालावाड(राजस्थान)

Post a Comment

0 Comments