Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

शहर कोतवाल लाइन हाजिर,एसपी ने कई उप निरीक्षकों को किया फेरबदल

फतेहपुर-पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने पुलिस महकमे में बड़ी कार्यवाही करते हुए जहां अपराध  पर नियंत्रण ना रख पाने पर शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया वहीं एक थाना अध्यक्ष को अपराध शाखा भेजते हुए कई उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया एसपी ने वही कार्यवाही करते हुए सात  आरक्षियों  को भी इधर से उधर किया है
  पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को अपराध पर अंकुश ना लगा पाने पर लाइन हाजिर कर दिया वहीं उनकी जगह पर जहानाबाद थाना प्रभारी विनोद कुमार को शहर कोतवाल बनाया है जबकि खखरेरू थाना में रहे प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी को अपराध शाखा भेजा गया है इसी तरह प्रभारी सर्विलांस में रहे सुरेश सिंह को जहानाबाद थाने की कमान सौंपी है बिरेंद सिंह यादव अतिरिक्त प्रभारी अपराध को प्रभारी खखरेरू का थाना अध्यक्ष बनाया गया जब कि थारियांव में तैनात एएसआई सतपाल सिंह को बहुआ चौकी भेजा गया है वहीं उपनिरीक्षक रामू यादव चौकी प्रभारी खजुआ से देवरी बुजुर्ग चौकी प्रभारी बनाया गया इसी प्रकार इंद्र बली यादव चौकी प्रभारी बहुआ से उद्योगिक क्षेत्र सांवरा चौकी प्रभारी बनाया गया है जबकि राजेंद्र प्रसाद यादव  चौकी खजुआ भेजा गया है वहीं एसआई किशुनसिंह को गाजीपुर से किशनपुर थाना का उपनिरीक्षक बनाया गया है जबकि गोविंद सिंह को किशनपुर  से गाजीपुर भेजा गया जबकि लाइन में रहे इजहार अहमद को धाता उप निरीक्षक बनाया गया वहीं  राम बाबू पटेरिया को पुलिस लाइन से न्यायालय भेजा गया वहीं उपनिरीक्षक नाहर सिंह को न्यायालय से धाता भेजा गया इसी प्रकार उपनिरीक्षक निवास राय गाजीपुर से हथगांव एस आई बना कर भेजे गए हैं उधर  सुरेंद्र पाल सिंह को धाता से चौकी मंझिल  गांव भेजा गया जबकि मंझिल चौकी में तैनात रहे एसआइ महेंद्र कुमार वर्मा को मंझिल गांव चौकी प्रभारी कस्बा जहानाबाद बनाया गया इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक राहुल राज  आरक्षी कृष्ण कांत शुक्ला को खखरेरू से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेजा है जबकि लाइन आरक्षी सोनम को खखरेरू भेजा गया है वही लाइन में रही अमिता शुक्ला को लाइन से खागा सुमित्रा  मोरया को खखरेरू थाने से सी सी टी एन एस खखरेरू भेजा गया वहीं संध्या द्विवेदी को खागा कार्यालय क्षेत्राधिकारी  भेजा गया कैलाश जाफर गंज से लालौली वहीं सूर्य प्रकाश सिंह  का सुल्तानपुर घोष  से स्थानांतरण कर हथ गांव भेजा गया है पुलिस अधीक्षक के द्वारा
किए गए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस अधीक्षक ने  बताएं कि  कानून व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए उन्होंने यह कार्यवाही की है

 रिपोर्ट-प्रदीप कुमार / राजेश कुमार

Post a Comment

0 Comments