Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

जन जन के लाडले पोहरी विधानसभा में होंगे रूबारू

 गजेन्द्र वर्मा  :-
मध्यप्रदेश विधानसभा  बीजेपी 230 सीटों पर सभी अपनी-अपनी दावेदारी की घोषणा कर रहे हैं पर पार्टी का निर्णय जो भी रहेगा वह जन हितैषी ही रहेगा।
जनता की माँग के आनुसार हम बात करते हैं  पोहरी विधानसभा की तो यहाँ से  बीजेपी पार्टी मे, कुछ दाबेदारो के नाम सामने आते है उसमे से एक नाम शांतिप्रिया स्वभाव के  डॉक्टर गुलाब सिंह किरार जो कि  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विशेष खास माने जाते हैं
गुप्त सूत्रों के अनुसार माने तो डॉक्टर गुलाब सिंह को पिछली दो बार से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद पोहरी विधानसभा के लिए निमंत्रण किया लेकिन उन्होंने राजनीति में अपना वर्चस्व ना रखते हुए पार्टी का समर्थन किया 
डॉक्टर गुलाब सिंह किरार पिछले 35 -40 वर्षों से पोहरी विधानसभा  की जनता के संपर्क में है  डॉक्टर गुलाब सिंह किरार हमेशा पोहरी की जनता के हित के लिए मुख्यमंत्री जी तक आवाज पहुंचाते आये है और पोहरी विधानसभा मे सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने मे अपना योगदान प्रदान करते आये है एवं कई काम ऐसे भी है जिनका श्रेय वर्तमान विधायक भी लेते रहे हैं।पार्टी व समाज हितेषी स्वभाव के चलते डॉ गुलाब सिंह किरार ने कभी भी अपना नाम आगे रखने का लिए प्रयास नहीं किया , दु:खी, पीड़ित, बीमार जनता की सेवा व जरूरतमंदो को आर्थिक व उचित सहायता प्रदान करना उनकी खूबी है।
डॉक्टर गुलाब सिंह किरार से चर्चा करते समय पता चला कि लोगों की सहायता करना , सभी को एक दृष्टि से देखना, यह उनके स्वभाव में है।
डॉक्टर गुलाब सिंह किरार से जब मध्यप्रदेश शासन के बारे में बात की तो उन्होंने कहा मध्य प्रदेश मे तो चौथी बार अपने लाड़ले शिवराज का  ही शासन होगा।
डॉक्टर गुलाब सिंह किरार मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर उत्सुकता से भावुक हुए और तमाम योजनाओं का व्याख्या करने लगे -
 शिवराज ने, अपनी बहनों के लिए मां के गर्भ में भ्रूण होने से लेकर शादी तक का जुम्मा जो उठाया है, ऐसी तमाम योजनाएं मेरे लाड़ले शिवराज ने मध्य प्रदेश में लागू की

Post a Comment

0 Comments