रोड पर गिरा विद्युत पोल, मार्ग हुआ अवरूद्ध
शिवपुरी। शहर की सर्किट हाउस रोड पर अचानक विद्युत पोल अचानक गिर गया जो सड़क के बीचों आ गया। विद्युत पोल गिरने के कस्टम गेट और कोतवाली की ओर जाने वाले दोनों मार्गों के तिराहे पर गिरने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है। विद्युत तार पर सड़क पर डले हुए हैं। गनीमत यह रही है कि कोई जनजानि नहीं हुई अन्यथा की स्थिति में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
कोई टिप्पणी नहीं