डीएम/एसपी महोदय द्वारा थाना बरखेड़ा व थाना बीसलपुर में किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन, सुनी जनता की समस्याएं
पीलीभीत : जिलाधिकारी अखिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बालेन्दु भूषण सिंह द्वारा थाना बरखेड़ा व थाना बीसलपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनता की समस्याओं को
गंभीरता से सुना गया और उनका निस्तारण किया गया। थाने पर विभिन्न मामलों के प्रार्थना पत्रों में दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया। कुछ मामलों में टीमें गठित कर मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी मोहर्रम एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन के त्यौहार के दृष्टिगत हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों को साथ बैठाकर एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से आपसी भाईचारे एवं मोहर्रम व गणेश प्रतिमा विसर्जन के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
इस दौरान एसडीएम, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रवीण मालिक, प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा राजकुमार भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर , माधौ सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।
![]() |
ब्यूरो शीराज़ मालिक पीलीभीत फ़ोन 9012143999 |
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374