Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

कृषि बिज्ञान केंद्र पर किसानो को किया गया प्रशिक्षित

पीलीभीत : के कृषि बिज्ञान केंद्र टांडा विजेंसी में कृषि जगत और फल फ़ूल एवं औषधियों की फसल को  बढ़ावा देने के लिये तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में किसानो को जैविक फसलों औषधीय फसलों एवं फल सरक्षण फ़ूल और की खेती करने के उपाय तथा कीटनाशक दवाइयो के साथ कीटो से फसलों के बचाब कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई,



इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राज कुमारी ने की ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि बैज्ञानिक एस एस ढाका ने बिभिन्न प्रकार की फसलों में लगने बाली बीमारियो एवं कीटो से वचाव के बारे में किसानो को सुझाव दिये,

कृषि बैज्ञानिक एन सी त्रिपाठी ने किसानो को जैविक खेती उर्वरक पौधों के पोषण प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर ए आर सिंह उद्धान आर.सी.राणा जिला उद्धान अधिकारी अवध राज सिंह एवं किसान भूपेंद्र सिंह राणा प्रताप सिंह जसपाल सिंह भूप राम सिंह समेत कई किसान महिलाये उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments