नई
दिल्ली - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
(एम्स) में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री
अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया.
एम्स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन
में यह जानकारी दी गई. एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, 'हमें यह सूचना देते हुए गहरा दुख हो
रहा है कि आज (16 अगस्त, 2018) शाम 5.05 बजे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल
बिहारी वाजपेयी नहीं रहे. श्री वाजपेयी को एम्स में 11 जून, 2018 को एडमिट कराया गया था.

अटल
जी के निधन के बाद बीजेपी मुख्यालय में झंडा झुका दिया गया. वहीं, अटल जी के स्मारक पर विजय घाट पर डेढ़
एकड़ जमीन आवंटित की गई है. एमसीडी आयुक्त ने विजय घाट का मुआयना किया.
पीएम
नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जताया. उन्होंने ट्विटर
पर लिखा, मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.
हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने
राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक
युग का अंत है.
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374