Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

देवरिया घटना : समाजवादियों का एक दिवसीय उपवास व धरना

 (प्रदेश सरकार को बताया निक्कमा।योगी और मोदी पर किये तीखे वार)

पीलीभीत प्रदेश : और देश में बेटियों और महिलाओ के साथ हो रही बलात्कार और हत्याओं की घटनाओं को रोके जाने के लिए समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने नेहरु ऊर्जा पार्क में एक दिवसीय धरना के साथ उपवास रखा। जिसमे महिलाओ और बेटियो के साथ स्वाधार केंद्र में हो रहे शोषण का विरोध जताया।साथ ही साथ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौपा गया। समाजवादी पार्टी  ने सरकार की इस तरह की अजलियत पर प्रदेश सरकार के खिलाफ  नारे लगाये। समाजवादियों ने देवरिया में लड़कियों के साथ हुई इस करतूत का दुःख प्रकट किया।   मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में पूर्व सपा राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने बताया,कि समाज में महिलाओं और लड़कियां का जीना दुश्वार हो गया और बिल्कुल भी सुरक्षित नही है।पूर्व राज्य मंत्री ने जनपद देवरिया में घटित शर्मनाक घटना की  तहकीकात कराने व हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराये जाने की मांग की है।देवरिया के इस कांड में जो पुलिस/अधिकारी सामिल थे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने की भी मांग की। पीलीभीत स्वाधार गृह में डीएम के निर्देश पर छापे में पकड़ी गई वित्तीय अनियमित्ताओं को लेकर विरोध जताते हुये उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई 

पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी सरकार को बताया बेशर्मो और निकम्मो की सरकार 
 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने नेहरू पार्क में एक दिवसीय उपवास भी रखा ।

इस मौके पर धरने में पूर्व मंत्री श्री हेमराज वर्मा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव अरुण वर्मा रियाज खान पीतम राम पूर्व 
विधायक सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्त्ता लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments