लखनऊ जा रहे भाजपा विधायक की फॉर्चूनर कार एक्सप्रेसवे पर पलटी
कन्नौज - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को लखनऊ जा रहे एटा के अलीगंज से भाजपा विधायक की फार्चूनर कार पलट गई। कार में विधायक समेत चार लोग सवार थे।
बताया गया कि कार डिवाइडर से लड़ने के बाद कई पर पलटी खाई। हादसे में विधायक के गनर घायल बताया जा रहा है। वहीं विधायक समेत तीन अन्य बाल-बाल बच गए।
एटा जिले के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर सोमवार को लखनऊ जा रहे थे। कार में उनके साथ गनर, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। कन्नौज जिले में कन्नौज मंडी के पास अचानक ड्राइवर ने कार से संतुलन खो दिया और कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे रोड पर तीन से चार बार कार ने पलटी खाई।
कोई टिप्पणी नहीं