प्रेमी कपल ने खाया जहर, एक की मौत दूसरा जूझ रहा मौत से
आगरा मण्डल - मथुरा के राजेश्वरी गली
लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के संबंध पहले से ही
शादीशुदा 35 वर्षीय नितिन गौतम निवासी चंदनवन थाना । प्रेमी युगल मई में घर से
भाग गए थे।
दोनों ने कर ली थी शादी
एक बार परिवारजनों ने पकड़ कोर्ट में
पेश किय़ा, प्रेमी युवती ने प्रेमी के साथ रहने का दिया था बयांन,
बयांन के बाद परिजनों ने युवती से
रिश्ता तोड़ दिया । वीती रात में प्रेमी युगल ने रेलवे ग्राउंड पर जहर खा लिया।
मौके पर पुलिस ने
प्रेमी युगल को जिला अस्पताल भेजा। वहां से आगरा रैफर कर दिया । इस बीच रास्ते में
युवती की मौत हो गई जबकि युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, न जाने ऐसा क्या हुआ जिसकी बजह से
प्रेमी युगल ने ये क़दम उठाया ......?
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है
रिपोर्ट - प्रेम चौहान, आगरा
कोई टिप्पणी नहीं