Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आठ माह की बच्ची का सफल ऑपरेशन


शाहाबाद - स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जमुरा गांव के एक गरीब परिवार की आठ माह  की बच्ची खतीजा के दिल का सफल ऑपरेशन कराया गया। 


बच्ची के दिल के ऑपरेशन हो जाने के बाद बच्ची के परिजन फूले नहीं समा रहे हैं टीम और सरकार को दुआ दे रहे हैं ।जमूरा गांव निवासी बच्ची के पिता तौकीर ने बताया कि उनकी बच्ची की जन्म से ही तबीयत खराब रहती थी कई जगह दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 

निराश होकर परिजन सीएससी टोडरपुर पहुंचे तब उनको मालूम हुआ कि बच्ची के दिल में छेद है । सीएचसी टोंङरपुर के डॉक्टरों  के प्रयास से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के डॉक्टरों की टीम डॉ अपूर्व अवस्थी डॉ गोपाल तिवारी प्रीति वाला मैनेजर डॉक्टर शाहिद ब डॉ नफीश ,व नाजिर के सहयोग और मेहनत से 27 जून को अलीगढ़ ले जाकर बच्ची का ऑपरेशन कराया ऑपरेशन सफल रहा और बच्ची पूरी तरीके से स्वस्थ है। 

पूरा गांव डॉक्टरों की मेहनत की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है लोगों का कहना है कि अगर डॉक्टरों ने इतना प्रयास ना किया होता तो बच्ची को बचाना मुश्किल था।

Post a Comment

0 Comments