दुल्हन हम ले जायेगे, भावुक हुई समाज दूसरी दुल्हन का हुआ इंतज़ाम
आगरा - खंदौली क्षेत्र का है दूल्हे की जिद के आगे हार गया समाज ,जिद्द पर अड़ा रहा
कि दुल्हन लिए बगैर गांव से नहीं जाएगा। दरअसल, वो जिस गैंगरेप पीड़ित लड़की से शादी
करने के लिए आया था, वो नाबालिग निकली।
पुलिस ने उसकी शादी रुकवा दी। दूल्हा बोला कि
उसकी इज्जत का सवाल है, बगैर दुल्हन लिए जाएगा तो गांव में कैसे मुंह दिखाएगा। गांव के
लोगों ने आनन-फानन में मथुरा के एक गांव से दूसरी युवती को बुला कराई शादी l
कोई टिप्पणी नहीं