Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

इटावा रोडवेज बस स्टेण्ड पर हो रही पेयजल के नाम यात्रियों से अवैध वसूली


इटावा - इटावा रोड वेज बस स्टेंड पर सरकार द्वारा लाखों रुपये का प्रोजेक्ट पास कर ठन्डे व सादा पानी पीने के आरो लगबाये गये  लेकिन यात्रियों को  आज भी पेयजल के नाम पर परेशान किया जा रहा है  जहाँ ठन्डे और सादा पानी पीने का रेट बोर्ड लगाया जाता है वही बोर्ड को सफेद कलर से मिटा दिया गया जिससे यात्रीगण विरोध न कर सके जब यात्री पीने के पानी के लिये आरो के नजदीक जाते है तो वहां बैठे रोडवेज के कर्मचारी तौफीक अहमद 5 रुपये से लेकर 10 रुपये  तक बसूले जाते है 


वही जब यात्रियों से बात की गई तो सीधा जबाब मिला पानी के नाम पर इटावा रोडवेज बस स्टैंड पर अबैध बसूली की जा रही है जब कर्मचारी तौफीक अहमद से बात की गई तो सीधा जबाब यह ठेका विनय शुक्ला का है जो भी करना है आप लोग करें जब इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा से बात की उन्होंने तुरन्त एक्शन लेते हुए कर्मचारी तौफीक अहमद को बार्निंग देकर 2 रुपये और 1 निर्धारित शुल्क लेने की हिदायत देकर ठेकेदार पर कानूनी कार्यबाही करने का आदेश दिया


रिपोर्ट  - रामकुमार राजपूत,  इटावा 

Post a Comment

0 Comments