Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

स्कूल में भरे गंदे पानी में चलकर पढ़ने को मजबूर बच्चे


उन्नाव/ हसनगंज-  प्राथमिक विद्यालय में बरसात का पानी जमा हो जाने के कारण स्कूल में पढने आने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विकास खण्ड नवाबगंज में हिनौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में चार दिन पहले हुई बारिश के कारण विद्यालय के ग्राउंड में जल भराव हो गया है। जिसके कारण विद्यालय में पढने आने वाले बच्चों को आवागमन मे घोर असुविधा हो रही है । विद्यालय के क्लासरूम तक पहुचने के लिए बच्चों को जमा हुए पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिससे दूषित पानी होने की वजह से बच्चों को त्वचा रोग होने की समस्या बढ़ गई है ।तथा आये दिन जमा पानी मे गिर कर बच्चों के कपडे भी खराब हो जाते है। अभिभावक अवधेश रावत, ददुआ यादव, उमाशंकर यादव, श्यामू ,रामगुलाम बताते हैं कि स्कूल में जलभराव होने के कारण हर समय बच्चों को लेकर चिंता बनी रहती है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही देते है।

रिपोर्ट:-संदीप कुमार( उन्नाव)

Post a Comment

0 Comments