फिरोजाबाद - थाना नारखी के
गांव आदिपुर के मोटरसाइकिल UP 80 BA 8730 और बस यूपी 83 AT 7803 की आमने-सामने टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत
हो गई

लोगों ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास किया ड्राइवर
भागने में सफल रहा, हादसे के बाद लोगों ने जाम लगाया और बस की तोड़फोड़ की और
ड्राईवर की मांग गिरफ्तारी की मांग की
गीता पत्नी तेजवीर सिंह निवासी लधपुरा देवी
सिंह अपनी पत्नी को बचाएं दवा दिलवाने गए थे पर उनको यह नहीं पता था कि दवा मौत
में बदल जाएगी दवाई लेकर आती पुर के निकट एक्सीडेंट उनकी पत्नी की मौत हो गई
मौके
पर पहुंची थाना नारखी पहुची और लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374