Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सोशल मीडिया पर सकारात्मक चीजों को ही करे शेयर,जिलाधिकारी


पीलीभीत : जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल इण्डिया का सेमीनार का आयोजन बेनहर पब्लिक स्कूल मे आज दिं0 22 जुलाई 2018 को आयोजित किया गया कार्यक्रम का सुभारम्भ महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम में साइबर रहस्य विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज के दौर में सकारात्मक लाभ के साथ साथ यदि सर्तकता न बरती जाये तो अपराध की सम्भावनाये बड जाती हैे कार्यक्रम मे आये समस्त विभाग के अधिकारी व बैंक कर्मियों साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि आज साइबर क्राइम हर दिन अलग तरीके से किये जा रहे है महोदय द्वारा सोशल मीडिया पर नकारात्मक चीजो को नजरअन्दाज करने व सकारात्मक चीजो को ही आगे बढाये जिससे समाज को अच्छा सन्देश पहुंच सके महोदय द्वारा साइबर सुरक्षा के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि हम सबको अपने बैंक ए0टी0एम0/पे0टी0एम0 व अन्य पासवर्डो को सुरक्षा के साथ प्रयोग करे ।


कार्यक्रम मे आये पी0एन0बी0आई0आई0टी0 के डिप्टी डायरेक्टर श्री प्रमोद दीक्षित द्वारा नेट बैंकिंग के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी ए0टी0एम0या आनलाईन शांपिंग के दौरान सर्तकता बरते और अपना कार्ड स्विप करने के लिए  किसी के हाथों मे न जाने दे ए0टी0एम0 मे कैश निकालते समय यदि ट्रांन्जक्शन नही को रहा है तो जब तक ए0टी0एम0 मशीन न छोडें जब तक मशीन अपने नार्मल मोड मे न आ जाये  उ0प्र0 पुलिस के साईबर सुरक्षा सलाहकार श्री राहुल कुमार मिश्रा द्वारा साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि आप किसी भी मेल/ई-मेल या किसी लिंक पर कभी भी न क्लिक करें एक क्लिक से आपका समस्त डाटा हैक किया जा सकता है 

अपना मोबाईल फोन किसी के हाथ मे न दें क्योंकि बहुत सी एप्लीकेशन के माध्यम से फोन ट्रैक किया जा सकता है आने बाले लुभावने विज्ञापन व फोन काल्स पर मांगी गयी जानकारी कभी प्रदान न करें यदि किसी के पास कोई पैसा खाते मे अनभिज्ञ तरीके से  आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दे सोशल मीडिया को प्रयोग करने बाले सभी लोग सर्तकता के साथ सामिग्री के साथ आगे फारवर्ड करें किसी जाति धर्म के प्रति कोई टिप्पणी न करें । एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन इनोवेटिव आइडियाज इन्फोटेक के द्वारा किया गया जिनमे सहयोग बेनहर पब्लिक स्कूल, बैंक आफ बडौदा, पुष्प इंस्टिट्यूट, ज्ञान इन्टरनेशलन स्कूल, जिला सहकारी बैंक द्वारा किया गया 



कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री बालेन्दु भूषण सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0सीमा अग्रबाल, पी0एन0बी0 आई0 आई0टी0 डायरेक्टर प्रमोद दीक्षित,अपर जिलाधिकारी व समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारी व आयोजन संस्थाओं के प्रबंधक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।




ब्यूरो शीराज़ मालिक पीलीभीत

Post a Comment

0 Comments