Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

SSP बरेली की 03 घंटे चली मीटिंग जिसमे सभी को व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए निम्न आदेश दिए गए

ब्यूरो मोहम्मद जाकिर बरेली


बरेली : महोदय द्वारा सीसीटीएनएस कर्मी व थानों के हेड मुहर्रिर की मीटिंग की गई, जिसमे सभी को व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए निम्न आदेश दिए गए ।
1 थानों पर लम्बित मालो के निस्तारण के लिये, मालो की सूची बनाकर तत्काल माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त  कर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गए।
2 प्रत्येक थाने पर एक रिसेप्शन बनाया जाय,जिससे कि आगन्तुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
 3 थानों पर FIR का कार्य भ्रष्टाचार मुक्त रहे, यदि भ्रष्टाचार की  शिकायत आती है तो दोषी कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी । साथ ही SHO के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
 4 गुमशुदगी तत्काल  बिना किसी शपथ पत्र के तत्काल दर्ज की जाए, यदि किसी हेड मुहर्रिर को समस्या आती है तो तत्काल SP नगर/SP ग्रामीण से वार्ता करेंगे।
 5  सभी थानों में माननीय न्यायालय से प्राप्त सम्मन वारंट का विवरण अपडेट रखा जाए। पैरोकार की जिम्मेदारी होगी कि प्रतिदिन न्यायालय में प्राप्त सम्मन  वारंट  थाने में दाखिल करे।
 6 हर थाने पर इंटरनेट की समस्या को दूर करने के लिए लैंड लाइन नंबर ठीक कराए जाएंगे  और नेट लगाया जाएगा ।
 7  सभी आगंतुक को प्रार्थना पत्र के लिए कागज की व्यवस्था थाने में कराई जाए, किसी को वापस न किया जाय, किसी से भी शपथ पत्र के नाम पर किसी तरह का भ्रष्टाचार न किया जाय।
 8 पीड़ित की शिकायत पर तत्काल हर हालत में पुलिस भेजी जाए ।

 9 चोरी /लूट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल  जनपद का पूर्ण फोर्स एक्टिव हो जाय।
 10 थाने पर चोटिल व्यक्ति आता है तो NCR न लिखी जाय, तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाए ।
 11 आगंतुक को ठंडा पानी/बैठने की व्यवस्था की जाए।
 12 थानों में प्राप्त  शिकायतो का रजिस्टर बनाया जाए।अभिलेखों का रखरखाव एवं थाने की साफ सफाई अच्छी रखी जाए।
13 प्रत्येक थाने पर महिला परामर्श  एवं समाधान दिवस की अलग अलग फ़ाइल बनाई जाय, और समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाय,यदि विपक्षीगण दूसरे थाने के हैं तो क्यू मेल से सम्बंधित थाने को सूचना करायी जाय।
 14 यदि थाने पर कोईअसहाय पीड़ित आता तो उसकी तत्काल मदद की जाए। पुलिस समस्याओं का समाधान मगन होकर कराये!

Post a Comment

0 Comments