
जांबाज बेटे से
मिलने की आरजू
सीने में दफन
कर चुके हनीफ
के गुस्से का
बांध शनिवार को
टूट गया।
खुद
भी सेना से
रिटायर्ड पिता ने
फादर्स डे से
एक दिन पहले
केंद्र की मोदी
सरकार को अल्टीमेटम
देते हुए कहा
कि सरकार 72 घंटे
में औरंगजेब के
कातिलों को मौत
के घाट उतारे।
हनीफ ने यह
भी कहा कि
अगर 72 घंटे में
ऐसा नहीं हुआ
तो मैं खुद
बेटे की शहादत
का बदला लूंगा।
उन्होंने कहा, मेरे
बेटे ने देश
के लिए जान
कुर्बान की है।
केंद्र और राज्य सरकार को आतंकवाद
के खात्मे के
लिए ठोस कदम
उठाने ही होंगे।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374