Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

72 घंटे हैं, वर्ना मैं खुद लूंगा बदला - शहीद के पिता


DESK -  बड़ी शिद्दत से बेटे से मिलने की बाट जोह रहे जवान औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ को रत्ती भर भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें अपने जिगर के टुकड़े की शहादत की खबर मिलेगी। ईद और फादर्स डे पर छुट्टी लेकर घर लौट रहे सेना की राष्ट्रीय राइफल के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने पुलवामा में अपहरण का हत्या कर दी थी।
जांबाज बेटे से मिलने की आरजू सीने में दफन कर चुके हनीफ के गुस्से का बांध शनिवार को टूट गया। 

खुद भी सेना से रिटायर्ड पिता ने फादर्स डे से एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार 72 घंटे में औरंगजेब के कातिलों को मौत के घाट उतारे।

हनीफ ने यह भी कहा कि अगर 72 घंटे में ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद बेटे की शहादत का बदला लूंगा। उन्होंने कहा, मेरे बेटे ने देश के लिए जान कुर्बान की है। केंद्र और राज्य सरकार को आतंकवाद के खात्मे के लिए ठोस कदम उठाने ही होंगे।

Post a Comment

0 Comments