Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आज का इतिहास - 27 जून


देश और दुनिया के इतिहास में 27 जून को ये महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं.
1693 में महिलाओं की पहली पत्रिका "Ladies' Mercury" लंदन में प्रकाशित हुई.
1839 सिख सम्राज्‍य के संस्‍थापक महाराज रणजीत सिंह का निधन हुआ था.
1838 में राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ. 
1869 जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी हैंस स्‍पेमैन का जन्‍म हुआ था.
1939 में 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार आरडी बर्मन का जन्म हुआ था.
1957 ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है. ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी.
1964 उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पीटी ऊषा का जन्‍म हुआ था.
1991 स्लोवेनिया के स्वतंत्र होने के 48 घंटे बाद ही उसके छोटे गणतंत्र में यूगोस्लाविया की सेना टैंकों और विमानों के साथ दाखिल हो गई. यूगोस्लाव सेना ने इटली, ऑस्ट्रिया और हंग्री से जुड़ती सीमा पार करने के चेक-पोस्ट पर कब्जा कर लिया और राजधानी लुबलियाना के हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया.



Post a Comment

0 Comments