Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आज का इतिहास - 24 जून


24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of June 24

दिल्ली सल्तनत के 1206 को पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।

फ्रांस ने 1793 में पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया।
फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने 1812 में साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया।
वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास पर 1812 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विख्यात स्वतंत्रता प्रेमी नेता साइमन बोलिवर का अधिकार हो गया।

फ़्रांस और सारदेनिया के साथ 1859 में ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ।
हैरिस ने 1904 में द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी।
कनाडा में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत 1918 में हुई।
वेमर गणराज्य के विदेश मंत्री वाल्टर रथेनाउ की हत्या 1922 में कर दी गई। हत्यारों को 17 जुलाई को गिरफतार कर लिया गया।

भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने 1961 में उड़ान भरी।
भारत ने 1961 में पहली बार सुपरसोनिक फाइटर एचएफ 24 मक्खियों का निर्माण किया
डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने 1963 में राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
मुम्बई से न्यूयार्क 1966 को जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।

भारतीय टीम 1974 में लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह पारी और 285 रन से हारा।
न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर 1975 में ईस्टर्न 727 विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।
सरकार ने 1986 में घोषणा की है कि अविवाहित माता अपनी रोजगार योजना के तहत भी मातृत्व अवकाश प्राप्त करेगी।

बोफोर्स बंदूक सौदे पर कैग की रिपोर्ट के मुद्दे पर बहुमत वाले विपक्षी सदस्यों ने 1989 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया।
रक्षा वैज्ञानिकों ने 1990 में देश की पहली तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल एनएजीकी सफलतापूर्वक जांच की।
अफ्रीकी देश तंजानिया में 2002 को ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत।
जॉन नेग्रोपोटे ईराक में 2004 को अमेरिका के पहले राजदूत बने।

अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को 2005 में मान्यता मिली।
फ़िलिपीन्स में 2006 में मौत की सज़ा समाप्त।
इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने 2007 में सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।

नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने 2008 में अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
मिस्र में पहली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में 2012 को मुस्लिम ब्रदरहुड के मुहम्मद मुर्सी 51.73% मत पाकर निर्वाचित हुए।
ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से संबंध के प्रश्न पर हुए 23 जून के जनमत-संग्रह में 52% लोगों ने 2016 में अलगाव के पक्ष में मत दिया।

Post a Comment

0 Comments