Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

आज का इतिहास - 21 जून

महत्त्वपूर्ण घटनाएँ - Important Event

  • 1576 - मुल्दल सेना ने हल्दीघाटी की लड़ाई में राणा प्रताप सिंह को परास्त कर दिया
  • 1768 - मेडिकल में बैचलर डिग्री हासिल करने वाले जॉन आर्चर पहले अमेरिकी बने
  • 1862 - लिंकन इन यूनिवर्सिटी से परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बैनरी-ऑन-लॉ डिग्री प्राप्त करने वाले गणेंद्र मोहन टैगोर पहली भारतीय हैं
  • 1944 - बर्लिन पर भाड़ी मात्रा में बमबारी की गई
  • 1948 - सी राजगोपालाचारी को भारतीय संघ के पहले भारतीय गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया
  • 1991 - पी.वी. नरसिम्हा राव को भारत के नौवें प्रधान मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
  • 1998 - तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित करने के लिए भारत और रूस 2.5 अरब डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
  • 2002 - यूरोपियन यूनियन (EU) के 15 राष्ट्राध्यक्षों की स्पेन में बैठक शुरू
  • 2004 - चीन ने भारत और पाकिस्तान वार्ता का समर्थन किया
  • 2009 - भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं

👉 जन्मे व्यक्ति - Famous Birthdays

  • 1912 - प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार विष्णु प्रभाकर 
  • 1953 - दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बननेवाली बेनजीर भुट्टो 

👉 महत्वपूर्ण दिवस - Important Days

  • विश्व संगीत दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

Post a Comment

0 Comments