Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

रब्बानी ने तहज़ीब टीवी के साथ शुरू की नई पारी


  • उर्दू पत्रकारीता में जी सलाम और ETV उर्दू को नए आयाम देने वाले ख़ुर्शीद रब्बानी ने तहज़ीब टीवी के साथ नई पारी की शुरूवात की 

नई दिल्ली:- 17 वर्षों से उर्दू मिड़िया के जाने-माने पत्रकार खुर्शीद रब्बानी ने एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर तहज़ीब टीवी इंडिया ज्वाइन किया है, 

पत्रकारिता में विगत 17 सालों तक न्यूज़18 उर्दू (ईटीवी उर्दू) में विभिन्न पदों पर रहते हुए खुर्शीद रब्बानी ने 'अधूरे ख्वाब', 'ख़ास मुलाक़ात' और 'हमारे मिसाइल' जैसे चर्चित और आम आदमी से जुड़े मुद्दों को टीवी कार्यक्रमों द्वारा बखूबी पेश किया 

ईटीवी में रहते हुए उन्होंने चैनल हेड ईटीवी हैड़ के ओएसडी के तौर पर भी काम किया साथ ही वे 2008-09 में ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क के कंट्रोल रूम (ब्रेकिंग न्यूज़ डेस्क) के 7 राज्यों के नोडल ऑफिसर भी रहे, अप्रैल 2017 में ईटीवी उर्दू से एड़िटर के पद से इस्तीफा देकर वे ज़ी मीडिया से जुड़े और ज़ी ग्रुप के उर्दू चैनल ज़ी सलाम में बतौर एडिटर इनपुट ज़िम्मेदारी संभाली और टीम के साथ मिल कर ज़ी सलाम को अक़्लियतों की आवाज़ बनाया और चैनल को बुलंदियों पर पहुंचाया। ज़ी मीडिया में रहते हुए उन्होंने ज़ी हिंदुस्तान, ज़ी सलाम और ज़ी हिंदी रीजनल चैनल्स के लिए 'हमारी आवाज़' नाम का चर्चित कार्यक्रम बतौर प्रोड्यूसर और एंकर पेश किया 

इसके अलावा उन्होंने ज़ी सलाम में 'बेबाक बात', 'आप के मसाइल' और 'ग्राउंड ज़ीरो' जैसे कई चर्चित और टीआरपी बटोरने वाले कार्यक्रमों की एंकरिंग भी की। 
हाल ही में ईरान यात्रा से लौटने के बाद ज़ी मीडिया से इस्तीफा दे कर ख़ुर्शीद रब्बानी अब तहज़ीब टीवी इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, 

ख़ुर्शीद रब्बानी ने चैनल में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि टीम के साथ मिल कर चैनल को मुल्क की अवाम और देश के अक़्लियतों की आवाज़ बनाएंगे।

INA NEWS DESK

Post a Comment

0 Comments