
देश और दुनिया के इतिहास में आज
का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन मशहूर बांसुरी वादक
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म हुआ था.
1938: मशहूर बांसुरी वादक पंडित
हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म आज ही के दिन हुआ था.
1882: पश्चिम बंगाल के दूसरे
मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय का जन्म आज ही के दिन हुआ था. उनके जन्म दिन
को देश में डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है.
1987: न्यूयॉर्क में खेल को समर्पित स्टेशन
'डब्लूएएफएन' स्थापित किया किया.
1881: आज ही के दिन टेलीफोन पर पहली बार
इंटरनेशनल कॉल की गई.
1948: मुहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान
के सेंट्रल बैंक का उद्दघाटन किया
1921: चीन में कम्यूनिस्ट पार्टी का गठन
किया गया.
1994: यासर अराफ़ात 27 साल के निर्वासन के बाद स्वदेश
वापस लौटे थे.
1997: ब्रिटिश सरकार ने हांगकांग का
शासन चीन को सौंपा था.
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374