Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

बदायूं में बड़ी घटना, मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत - INA NEWS

बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्टरी के केबिन में मंगलवार सुबह तीन लोग मृत मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों सुरक्षाकर्मी थे। एक मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं कुछ लोग दम घुटने से मौत होना बता रहे हैं। 

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ फैक्टरी परिसर में जुट गई। हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही उझानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटनास्थल पर छानबीन कर रही है। यह वही फैक्टरी है, जिसमें कुछ महीने पहले भीषण आग लगी थी। 

बैंक में बंधक है यह फैक्टरी 
जानकारी के मुताबिक गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्टरी बैंक ऑफ बड़ौदा में बंधक है। फैक्टरी कर्मचारियों ने मंगलवार को सुबह केबिन में सिक्योरिटी गार्ड जोगेंद्र यादव (30 वर्ष) पुत्र रामबहादुर निवासी बसावनपुर मुजरिया थाना, भानु यादव (26 वर्ष) पुत्र श्रीपाल निवासी मुड़सैना थाना दातागंज और विवेक यादव को मृत अवस्था में पड़ा देखा।  तीनों के शव जमीन पर पड़े थे।

Post a Comment

0 Comments