शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में छत से गिरने के बाद करीब आठ घंटे तक बसपा नेता सत्यभान दर्द से तड़पते रहे। सड़क पर गिरने के बाद लोगों ने सत्यभान का वीडियो बनाया, जिसमें वह दरोगा पर छत से धक्का देने का आरोप लगा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उनकी कमर टूट गई है। दरोगा ने बहुत गालियां दीं और फिर धक्का दे दिया। वीडियो में सत्यभान लोगों से मदद की गुहार करते भी नजर आए। वायरल वीडियो से पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
मौजमपुर गांव में मंगलवार रात पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरने से बसपा के कटरा विधानसभा क्षेत्र के जोन प्रभारी सत्यभान (50) की मौत हो गई। दम तोड़ने से पहले सत्यभान ने वीडियो में दरोगा पर गालीगलौज और धक्का देने का आरोप लगाया। इसे सबूत के तौर पर पेश करते हुए परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद दरोगा और सादा कपड़ों में आए एक अन्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। बेटे की तलाश में दरोगा ने दी थी दबिश सत्यभान की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि बेटे अभिषेक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में अमन शुक्ला, पिंकी शुक्ला, रमनपाल, रामगोपाल निवासी मोहल्ला निजामगंज की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अभिषेक की तलाश कर रही थी, जबकि वह बाहर काम करता है। उसकी तलाश में दरोगा ने दबिश दी थी।
0 Comments
Welome INA NEWS, Whattsup : 9012206374