Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

Kanpur: खाना बनाते समय लगी आग से मां और दो बच्चे झुलसे, बचाने में पति-भतीजा भी झुलसे

पिपरगवां निवासी लकड़ी ठेकेदार यूसुफ की पत्नी अफसाना रविवार रात गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी समय पास में 12 साल का बेटा मैकशा और आठ वर्षीय बेटी मैनाज भी बैठे हुए थे।
अचानक गैस चूल्हे की लौ तेज हुई और अफसाना के कपड़ों में आग लग गई। पास में लकड़ी काटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन में डालने के लिए पेट्रोल से भरा डिब्बा रखा था, जिसमें आग लगते ही लपटें भड़क उठीं और देखते ही देखते रसोई से कमरे तक आग फैल गई।आग की चपेट में आने से अफसाना और दोनों बच्चे झुलसकर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर भतीजा बल्लू और पति यूसुफ मौके पर पहुंचे और रजाई-कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दोनों भी लपटों की चपेट में आ गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने सभी घायलों को नौबस्ता स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हैलट और बाद में उर्सला रेफर कर दिया गया।



Post a Comment

0 Comments