Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

फिरोजाबाद : दो करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर - INA NEWS

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर को हुई 2 करोड़ रुपये की सनसनीखेज लूट का मास्टरमाइंड नरेश रविवार दोपहर को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। रात आठ बजे पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे मक्खनपुर क्षेत्र में बाईपास स्थित होटल डीएमआर के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया। डीआईजी आगरा शैलेश पांडेय के स्तर से पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है। बदमाश नरेश गांव अरनी, खैर, अलीगढ़ का रहने वाला था। उसे पुलिस ने उसके गिरोह के पांच अन्य बदमाशों के साथ शनिवार शाम गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 1 करोड़ 5 हजार रुपये की नगदी बरामद की थी। 

शनिवार देर रात पुलिस नरेश को अलीगढ़ के खैर लेकर गई। वहां उससे 20 लाख रुपये और बरामद किए। इसके बाद नरेश से पूछताछ में लूट की रकम में से कुछ अन्य की बरामदगी कराए जाने के संबंध में और इनपुट मिला।

इस पर पुलिस उसे रविवार दोपहर करीब एक बजे मक्खनपुर के गांव घुनपई के समीप सर्विस रोड किनारे ले जा रही थी। नरेश ने शौच जाने की बात कही। पुलिसकर्मियों ने उसे खेड़ा गणेशपुर के पास गाड़ी से उतार दिया। उसके एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी, लेकिन वह हाइवे के समीप झाड़ियों में जाने के बाद पांच मिनट तक वापस नहीं लौटा। जब पुलिसकर्मी देखने गए, तो नरेश गायब मिला। लूट के इतने बड़े मामले के मास्टरमाइंड के भागने से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई और तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। 

फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। देर शाम आठ बजे उसके बाईपास पर डीएमआर होटल के पास होने की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी फायरिंग में उसके सीने में गोली लगी और मौके पर ढेर हो गया।

Post a Comment

0 Comments