Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

इंस्टा पर दोस्ती पड़ी भारी: मां ने मिलने से किया इनकार तो बेटे का कर लिया अपहरण; लखनऊ से मासूम का रेस्क्यू

लखनऊ अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चार साल के बच्चे को सकुशल मुक्त कराया है। पुलिस ने आरोपी सुधाकर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने बच्चे को पीड़िता के घर के बाहर से अपहरण कर लिया था।

आरोपी की इंस्टाग्राम पर बच्चे की मां से दोस्ती हुई थी
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सुधाकर सिंह की बच्चे की मां से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी लगातार मां पर मिलने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने बदले की भावना से बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई।
दिल्ली पुलिस ने लखनऊ से किया रेस्क्यू
बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। अमर कॉलोनी थाना पुलिस की एक टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर लखनऊ में दबिश दी। पुलिस की मुस्तैद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बचा लिया और आरोपी सुधाकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

Post a Comment

0 Comments